Full episode written update of Bigg Boss 14 episode 12: मेरे अँगने में तुम्हारा क्या काम है टास्क में कौन सी टीम जीती, एपिसोड में क्या क्या हुआ और बहुत सी अपडेट के बारे में जानते है इस 14 October bigg boss 14 एपिसोड की फुल हाईलाइट में।
बिग बॉस एपिसोड 12 शुरुआत डीजे वाले बाबू मेरा गाना चला दे गीत से होती है। यह बिग बॉस घर में सदस्यों बारहवाँ दिन है।
दिन की शुरुआत में एजाज निकी को गुड मॉर्निंग कहते है और साथ में पूछते है की वो और क्या कर सकते है उनके लिए। निकी कहती है की मेरे लिए कुछ भी करने जरुरत नहीं। इसके बाद निकी एजाज से कहती है की उनको पता है की एजाज की तबियत ठीक नहीं है लेकिन टास्क करना भी जरुरी है। एजाज निकी को इस बारे में चिंता नहीं करने को कहते है।
निकी, जान, निशांत और राहुल रुबीना के बोलने की ढंग का मजाक बनाते है। जान कहता है की रुबीना उसे बहुत ही चिड़चिड़ी लगती है।
हिना एजाज से पवित्रा के बारे में पूछती है की उनके बिच सब ठीक हो गया क्या। एजाज जवाब में कहते है की वो टास्क की वजह से उनके साथ है और दोनों एक ही टीम में है। एजाज पवित्रा के उनको नॉमिनेट करते वक़्त दिये गए कारन से संतुस्ट नहीं है।
एजाज हिना से कहते है की ऐसी दोस्ती से बेहतर दुश्मनी है। इससे तो निकी अच्छी है। निकी अतार्किक है और यही उनका लॉजिक है। एजाज हिना से कहते है की सिर्फ उनके पापा का ही उनके ऊपर अधिकार है और वो भी सिर्फ एक प्रतिशत। और किसीका भी नहीं।
बाद में एजाज पवित्रा से कहते है की दूसरी टीम वाले हिना से बार बार सजेशन लेते है। तो हिना उनके प्रति थोड़ी बायस्ड है। हमे इस बात का ध्यान रखना होगा। एजाज कहते है की चीज़ चोरी करते वक़्त वो अपने शरीर पर तेल लगा लेंगे तो उनको आसानी से पकड़ नहीं पायेंगे।
राहुल वाशरूम एरिया में एजाज के सामने एजाज, जान, जैस्मिन, निशांत, पवित्रा और शहज़ाद की नक़ल करते है।
बाद में ऐजाज़ पहले राहुल के साथ और फिर निशांत के साथ टास्क की स्ट्रेटेजी बनाते नजर आते है।
जैस्मिन घरवालो से कहती है की बड़े समय के बाद वो बच्ची की तरह फील कर रही है। टास्क में चीज़ो के लिए अड़ना, चिल्लाना, लड़ना बचपन की याद दिलाता है।
रुबीना अपने सभी टीम मेंबर को बताती है की अगर टास्क में किसी भी समय हार के मौके पर वो सामने वाली टीम के गार्डन में कचरा डाल देंगी। टीम मेंबर्स इस सुझाव से खुश हो जाते है। रुबीना इसे टास्क जितने के लिए ब्रह्मास्त्र कहती है।
बिग बॉस सभी सदस्यों को लीविंग एरिया में बुलाते है और मेरे अँगने तुम्हारा क्या काम है कार्य की आज की अवधि की घोषणा करते है। बिग बॉस सभी सदस्यों का टास्क में जोश और जित के जज्बे को सराहते है साथ में टास्क के दौरान फिजिकल न होने की सलाह भी देते है।
बज़र बजता है और कार्य की शुरुआत होती है। दोनों टीम अपना गार्डन अच्छा बनाने का, दूसरी टीम का फार्म बिगड़ने का और साथ ही में सीनियर को इम्प्रेस करने का भरपूर प्रयास करते है।
टास्क के दौरान बहुत बार सदस्य लड़ाई करते नजर आये। पहले निकी और जैस्मिन लड़ती नजर आई। निकी ने जैस्मिन को गाली दी तो जैस्मिन ने बिग बॉस से शिकायत की और खेलने से मना कर दिया। बाद में जैस्मिन रोने लगी।
उसके बाद निशांत और शहज़ाद भी लड़ते हुए झगड़ते हुए नजर आये। शेहज़ाद ने निशांत छक्का कहा तो रुबीना ने कड़े शब्दो में उनकी निंदा की और उनसे माफ़ी मंगवाई। शहज़ाद ने भी अपनी गलती मानी और कैमरा में माफ़ी मांगी।
इसके साथ ही बिग बॉस कार्य के अंत की घोषणा करते है। बिग बॉस निकी से उनके फैसले के बारे में पूछते है। निकी टीम बी को विजेता घोषित करती है। रुबीना और जैस्मिन निकी के इस फैसले से बहुत नाखुश लगती है।
बिग बॉस टीम बी को विजेता घोषित करते है। बिग बॉस यह भी कहते है की कार्य की शरत के मुताबिक टीम बी के सभी मेंबर्स नॉमिनेशन से सुरक्षित रहेंगे। यानि की एजाज, राहुल, पवित्रा और निशांत नॉमिनेशन में सेफ है।
टीम ए के सभी मेंबर्स यानि की रुबीना, अभिनव, जान, जैस्मिन और शहजाद घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हो गए है। निकी से टीम ए के सदस्य काफी नाराज है। खास कर रुबीना और जैस्मिन। अब देखना दिलचस्प रहेगा की 15 October के एपिसोड में इसका क्या परिणाम आता है।
0 Comments