एपिसोड की शुरुआत होती है दिन 3 दोपहर सवा 3 बजे से। फ्रेशर्स लंच करते करते किचन में बात करते है। जैस्मिन कहती है की निकी तम्बोली उम्र के हिसाब से मेच्योर नहीं है तब पवित्रा कहती है की इस घर में सभी मेच्योर है।
उधर एजाज़ खान अपनी किचन ड्यूटी से खुश नहीं है और गौहर को इसके बारे में कुछ करने की बात करते है। सिद्धार्थ एजाज से कहते है की अगर इस घर में अच्छे बनोगे तो अच्छाई का पहाड़ उठाकर चलना ही पड़ेगा।
राहुल वैद्य, पवित्र पुनिया और शहज़ाद किचन में उम्र की बात पर चर्चा करते नजर आते है। शहज़ाद कहते है की वो नवंबर में 28 साल के हो जायेंगे तो पवित्रा कहती है की वो 32 साल की है।
Bigg Boss 14 Week 1 Nominations Task : The Jewel Thief
बिग बॉस सभी सदस्यों को लीविंग एरिया में बुलाते है और बताते है की सभी कंटेस्टेंट इस बार नॉमिनेटेड रहेंगे। बिग बॉस समय समय पर सदस्यों को टास्क देंगे जिसे जितने वाला सदस्य नॉमिनेशन से सेफ हो जायेंगे।
बिग बॉस पवित्रा को कन्फेशन रूम में बुलाते है और कार्य से जुडी चिट्ठी देते है। बिग बॉस इस टास्क को ज्वेल थीफ नाम देते है।
इस टास्क में गौहर खान और हिना खान राजकुमारी बनेंगी जो शादी के लिए लड़के ढूंढ रही है। बिग बॉस के सभी पुरुष सदस्य इन राजकुमारी को आकर्षित करने का प्रयास करेंगे। राजकुमारी जिससे प्रभावित होंगी उसे एक गहना उपहार के रूप में देंगे।
वही सिद्धार्थ शुक्ला लुटेरों के सरदार बनेंगे और सभी महिला सदस्य उनकी साथी रहेंगी। उनका काम राजकुमारी के गहने चुराने का होगा ,कार्य के अंत में जिसके पास सबसे ज्यादा गहने होंगे वो नॉमिनेशन से सुरक्षित हो जायेगा।
कार्य के दौरान सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान में तीखी बहस हो जाती है। गौहर सिद्धार्थ से कहती है की तुम्हे लगता है की तेरवा सीजन ही चल रहा है तो सिद्धार्थ गौहर को कहता है की तुमको लगता है की तक सातवां सीजन ही चल रहा है।
सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान दोनों bigg boss winner रह चुके है और दोनों का अपना स्ट्रोंग पॉइंट है।
कार्य के अंत में अभिनव शुक्ला के पास सबसे ज्यादा गहने रहते है। अभिनव कार्य के विजेता बनते है और इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया में सुरक्षित हो जाते है।
बिग बॉस के इस टास्क ने सभी प्रतियोगी के बिच में कम्पटीशन बढ़ा दी है और आने वाले एपिसोड्स में उसके परिणाम भी देखने को मिलेंगे। ऐसे ही बिग बॉस हिंदी अपडेट्स पाने के लिए हमसे जुड़े रहे।
0 Comments