बिग बॉस का सातवा एपिसोड भी कंटेस्टेंट को घर में मिलने वाली चीज़ो के लिये संघर्ष और इम्युनिटी टास्क चलते चर्चा में रहा। आइये देखते है bigg boss 14 episode 7 full episode written update और जानते है कुछ हुआ 9 अक्टूबर के episode में।
एपिसोड की शुरुआत पांचवे दिन शाम सवा पांच बजे से होती है। निकी अभिनव से कहती है की पवित्रा शो में दिखने के लिये राहुल के साथ झगड़ रही है। उसके पास कुछ कंटेंट नहीं है तो वो झगड़ रही है।
यह बात सुनकर जैस्मिन निकी के पास आती है तो निकी जैस्मिन को डबल ढोलकी न बनने की सलाह देती है। निकी कहती है की वो अभी मेरे पास आई है और इससे पहले वो गौहर के आगे उसकी बुराई कर रही थी।
पवित्रा निकी के पास आती है और कहती है की उन्होंने ठीक ही किया है और कंटेंट के लिए झगड़े करना उनका तरीका नहीं है। उसके बाद निकी और पवित्रा के बिच में तीखी बहस होती है।
निकी और जान बैठकर बात करते है। शहज़ाद वहा से निकलता है तो निकी आवाज कम कर देती है और जान को भी नहीं बोलने का कहती है। शहज़ाद इस बात से नाराज हो जाता है। शहजाद कहता है की उन्हें उन दोनों की बाते सुनने में कोई दिलचस्पी नहीं है क्यूंकि वो बेमतलब की बाते ही होगी।
अभिनव, सारा और निशांत गार्डन एरिया में बैठकर मस्ती करते है। सारा कहती है की वो एजाज को बिकिनी देना चाहती है तो निशांत कहता है की वो उसे अपनी बिकिनी, जो उनको टास्क में दी गई थी, देने को तैयार है। अभिनव कहता है की एजाज ने उनके पीठ पीछे उनका मजाक बनाने को मना किया है। निशांत उस पर भी उनका मजाक बनाते है।
छठे दिन की शुरुआत तनु वेड्स मनु के गीत घणी बावरी हो गई से होती है। शुरुआत में ही शहज़ाद और एजाज सीनियर्स को मिल रहे पावर्स के बारे में बात करते नजर आते है।
उसके बाद निशांत घर वालो से मॉल से लेने वाली चीज़ो के बारे में पूछते है। निकी कहती है की उनको सभी 7 चीज़े चाहिए। सारा कहती है उनको भी 5 चीज़े चाहिए। ऐसे करते करते सभी घर वाले ज्यादा से ज्यादा चीज़े मंगाते है।
रुबीना जूतों की जोड़ी को एक आइटम गिनने को लेकर मुद्दा बनाती है। घर वाले रुबीना को इसके लिए मना करते है लेकिन रुबीना मानती नहीं है। हीना इससे नाराज होकर एक जूते को एक आइटम गिनने का फैसला करती है। यानि की जुत्ते की अब 2 आइटम गिनी जाएगी। होउसेमेटस रुबीना से नाराज हो जाते है क्यूंकि उन्हिकि बेवकूफी की वजह से घर वालो को एक आइटम कम मिलेगी।
अभिनव भी रुबीना को समझाते हुवे कहते है की जब पूरी जोड़ी एक आइटम के तौर पर मिल रही थी तो तुम्हे इस पॉइंट को नहीं उठाना चाहिए था। इससे घर वालो को रुबीना पर उंगली उठाने का मौका मिल जायेगा।
बिग बॉस का घर खतरे में - इस हफ्ते का आखिरी इम्युनिटी टास्क
बिग बॉस घरवालों को इस हफ्ते का आखिरी इम्युनिटी टास्क देते है। टास्क के मुताबिक बिग बॉस का घर खतरे में है और उसको बचने की ज़िम्मेदारी फ्रेशर्स को दी गई है।
शुरू में निकी और अभिनव गार्डन एरिया में रखे बुलडोज़र पर बैठेंगे। घर वाले उनको उठाने की कोशिश करेंगे। कार्य के अंत तक जो भी कंटेस्टेंट उसके ऊपर बैठे होंगे उनको इम्युनिटी मिलेगी।
इस टास्क में बिग बॉस पानी का इस्तेमाल करने से मना करते है। किसी भी विवाद के मुद्दे में सीनियर्स का निर्णय आखिरी मना जायेगा। एक समय पर सिर्फ दो फ्रेशर्स ही इस टास्क में हिस्सा ले पायेंगे।
बज़र बजते ही अभिनव और निक्की बुलडोज़र पर बेठ जाते है। सबसे पहले निशांत और पवित्रा आते है उनको वहा से उठाने के लिये। पवित्रा निकी को अपनी जगह से उठाने में सफल रहती है। टास्क आज भी जारी रहेगा।
0 Comments