Bigg Boss 14 Written Update 17th October 2020 Big Boss Day 15 Episode Updates

Bigg Boss 14 episode 15 Written Update, 17 October Episode Full Highlights: जान सानू और राहुल के बिच कॉन्सर्ट में कौन जीता, निकी रही कन्फर्म या टु बी कन्फर्म, निकी क्यों हुई अपने दोस्तों से नाराज आइये देखते है 17 October episode की written update और full episode highlight में।  


bigg-boss-14-written-update-17th-october-2020-big-boss-day-15-episode-updates


Bigg Boss 14 16 October Episode के एपिसोड में हमने देखा था की रुबीना और अभिनव  सब्ज़ी काटने की बात पर सभी घर वाले से बहस कर रहे थे वो ही बहस  चालू रही। लेकिन अंत में दोनों ने उस पर अपनी सहमति जताई। साथ में ये नियम भी बनाया की जो भी कुकिंग करेगा वो ही सब्जी कटिंग भी करेगा। 


किचन  करते करते राहुल वैद्य और पवित्रा पुनिया में बड़ी बहस हो जाती है और बात गाली गलौच तक पहुँच जाती है। निशांत राहुल को पवित्रा को जवाब देने से मना करता है ताकि बहस में कुछ गलत बात ना निकले। 


बिग बॉस  घर वालो को लक्ज़री बजट कार्य देते है। कार्य के मुताबिक राहुल वैद्य और जान सानू के बिच म्यूजिक कॉन्सर्ट कम्पटीशन रखते है। कार्य में राहुल और जान बजर बजते ही गिटार पर गीत बजायेंगे।  कार्य के अंत में दोनों में से जिसके पास ज्यादा मेंबर होंगे वो विजेता बनेगा। विजेता सदस्य 4 फ्रेशर्स के साथ शेयर कर सकेगा। 


दोनों सिंगर्स अच्छे गीत गाते है और बिग बॉस 14 का पहला टास्क कोई हंगामे और शोर शराबे के बिना अच्छे ढंग से समाप्त होता है। जान कार्य के अंत में विजेता बनते है और वो एजाज, निकी, शहज़ाद और निशांत के साथ अपना गिफ्ट शेयर करते है। 


बिग बॉस घरवालो को लीविंग रूम में इकट्ठा कर निकी के कन्फर्म स्टेटस के बारे में घर के सदस्यों को चर्चा करने को कहते है और आपसी सहमति से निकी को कन्फर्म सदस्य रहना चाहिए या नहीं उसका निर्णय लेने को कहते है। 


जान और निशांत निकी को कहते है की उनके अंदर अहंकार है लेकिन  फिर भी वो कन्फर्म सदस्य रहना डिसर्व करती है। एजाज भी निकी को कन्फर्म सदस्य रहने में सहमत होते है। राहुल और पवित्रा भी निकी को  मिलना चाहिए ऐसा कहते है। 


जबकि शहज़ाद, जैस्मिन, अभिनव और रुबीना निकी का विरोध करते है। खास कर अभिनव और रुबीना। रुबीना तो निकी के समर्थन में आये सदस्यों को डबल ढोलकी तक बोल देती है। रुबीना निकी से कहती है की आपका लहजा बड़ा ही ख़राब है और जो उसके दोस्त उसको अभी घमंडी बोल रहे है वो अगर सच्चे दोस्त होते तो उसे पहले बताते। 


निकी भी रुबीना  इस बात से सहमत होती है और वो जान और निशांत से इस  में पूछती है की अगर उनका बर्ताव अहंकारी था तो उन्होंने पहले क्यों नहीं बताया और उनको चीयर क्यों करते रहे। चर्चा  के  दौरान जान निकी को डबल ढोलकी बोलता है तो निकी फ्रेंडशिप ख़तम करने की बात करती है। 


दिए गए समय में घरवालों की आपसी सहमति नहीं बन पाने से निकी कन्फर्म सदस्य ही रहती है। निशांत और एजाज में भी तीखी बहस होती है। अब ये दोस्ती किस मोड़ पर जा के रूकती है वो आने वाले दिनों में पता चल जायेगा। 


आपकी इस एपिसोड के बारे में क्या राय है हमे जरूर बताये। बिग बॉस 14 written updates और highlights  पाने के लिए हमसे जुड़े रहे। 


Post a Comment

0 Comments