रुबीना ने सच में पका दिया सबको वीकेंड का वार एपिसोड में Bigg Boss 14 written updates of Sunday 18 October episode

Bigg Boss 14 written updates of Sunday 18 October episode 16: बिग बॉस का रविवार का एपिसोड दर्शको  धीरज चेक कर गया। रुबीना का जिद्दी रवैया घर के सदस्य के साथ साथ सलमान खान और हम जैसे दर्शको के लिए किसी सजा से कम नहीं रहा। वीकेंड का वार इतना पकाऊ कभी नहीं लगा। आइये जानते है क्या क्या हुआ bigg boss 14 एपिसोड 16 में इस क्विक रिकैप में। 

  

Bigg Boss 14 written updates of Sunday 18 October episode

रविवार वीकेंड का वार दर्शको की सहनशीलता चेक कर गया। बिग बॉस द्वारा दिए गए कार्य से शुरू हुआ एपिसोड रुबीना की बेबुनियाद और पागलो जैसी दलीलों से बोरिंग बन गया। 


बिग बॉस ने पवित्रा को कार्य के समबन्धित चिठ्ठी दी। कार्य के मुताबिक घरवालों को ये बताना था की निक्की और रुबीना दोनों में से किसके दिमाग में ज्यादा कचरा है। यह दर्शाने के लिए घरवाले दिमाग आकार के बने हुए मॉडल में सुखी पत्तिया डालेंगे। 


अब रुबीना को यह उनका अपमान लगा और कार्य में पार्टिसिपेट करने से मना कर दिया। रुबीना ने कहा की जब बिग बॉस खुद उनसे कह रहे है तो यह उनको उपहास लग रहा है और कहा की वो इस टास्क में पार्टिसिपेट नहीं करने वाली है। 


सलमान खान ने रुबीना से कहा जब उन्होंने टास्क में पार्टिसिपेट ही नहीं किया तो अपमान कैसे हुए। इससे भी ज्यादा कठिन टास्क पिछले सीजन में किये है। रुबीना कहती है की उन्होंने पिछले कोई भी सीजन नहीं देखे तो उनको टास्क में कोई अंदाज़ा नहीं है। सलमान कहते है की रुबीना तुमको  बिग बॉस के बारे में कुछ पता नहीं तो वो उनकी गलती तो नहीं है। 


रुबीना कहती है की उनको चीज़े समझने में देर लगती है। कोई चार साल की बच्ची की तरह समजाये तो ही समज में आता है। सलमान फिर से पलटवार करते कहते है की अब वो चार साल की बच्ची है नहीं की सब कुछ समझाया जाये।  


रुबीना कहती है की उन्हें नहीं पता था की खुद के लिए आवाज उठाना अपमान का कारन बनेगा तो सलमान फिरसे कहते है की उन्होंने रुबीना से बहुत ही तमीज़ और अच्छे लहजे में बात की है । रुबीना जिस तरह घर में बात करती है उस टोन में नहीं की है। 


अंत में रुबीना अपनी भूल स्वीकार करती है और कार्य के लिए तैयार जाती है। कार्य में राहुल, निशांत, जान, एजाज, और पवित्रा रुबीना के मोडल में कचरा डालते है जबकि शेह्ज़ाद, अभिनव और जैस्मिन निकी के मोडल में कचरा डालते है। 


इसके बाद रुबीना पहले राहुल  साथ और बाद में पवित्रा के साथ भी बेवजह बाते खींचती नजर आई। सलमान खुद बड़े बोर हुए नजर आये। सलमान ने मजाक में अभिनव को रुबीना से शादी करने के लिए धन्यवाद भी किया। 


बाद में जैस्मिन भी एजाज पर कार्य के दौरान गलत व्यवहार का आरोप लगाया। एजाज कहते है की उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया उनके हाथ भी पीछे थे। सलमान कहते है की अगर वो एजाज से इतनी असहज महसूस कर रही थी तो उनको पीछे हट जाना चाहिए था। 

 

साथ ही में सलमान ने बॉटम 3 सदस्यों के नाम की घोषणा की। जान, अभिनव और शहज़ाद बॉटम ३ में है। सलमान ने यह भी कहा की इन तीनो में से कोई भी एक फ्रेशर्स वोट आउट होगा और घर के अन्य फ्रेशर्स ही इस प्रक्रिया को करेंगे। 


अब देखना मजेदार होगा की आज के एपिसोड में कौन घर से बेघर होता है। और क्या कुछ टविस्ट देखने को मिलता है। बिग बॉस हिंदी की ऐसी ही खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे। 


Post a Comment

0 Comments