TRP This Week Top Indian television serials this week: जनवरी के तीसरे हफ्ते की रेटिंग्स शुक्रवार को घोषणा हुई। 26 जनवरी की वजह टीआरपी रेटिंग की घोषणा में एक दिन की देरी हुई। आइये अब देखते है की 16 जनवरी 2021 से 22 जनवरी 2021 तक कौन से टीवी सीरियल्स ने टॉप 5 में जगह बनाई है। साथ में यह भी देखते है की बिग बॉस की टीआरपी क्या आई है।
इस हफ्ते स्टार प्लस और ज़ी टीवी के शो की टॉप 5 में बोलबाला रहा है। स्टार प्लस के 3 और ज़ी टीवी के 2 शो को टॉप 5 में जगह मिली है।
Top 5 Indian Television Serials this week
1) स्टार प्लस का शो अनुपमा इस लिस्ट में पहले नंबर पर है। अनुपमा पिछले कई हफ्तों से टॉप 5 में जगह बना रहा है। इस हफ्ते अनुपमा ने 12118 इम्प्रैशन प्राप्त किये है।
2) दुसरे नंबर पर ज़ी टीवी से कुंडली भाग्य सीरियल है। कुंडली भाग्य को 11670 इम्प्रैशन मिले है।
3) स्टार प्लस का इमली शो 11265 इम्प्रैशन के साथ तीसरे नंबर पर है।
4) स्टार प्लस का ही एक और शो गुम है किसी के प्यार में ने 11159 इम्प्रैशन के साथ चौथे नंबर पर है।
५) ज़ी टीवी के सीरियल कुमकुम भाग्य को 10850 इम्प्रैशन मिले और वो लिस्ट में पाँचवे नंबर पर है।
Bigg Boss 14 TRP This week
0 Comments