Bigg Boss 15 TRP Ratings Week 1: बिग बॉस 15 की शानदार शुरुआत हो चुकी है और दर्शक उसे पसंद भी कर रहे है। हफ्ते भर के टीआरपी रेटिंग जारी कर दिये गये है। आइये जानते है की बिग बॉस 15 ने पहले हफ्ते में क्या रंग जमाया है और साथ में यह भी देखते है की टॉप 5 सीरियल्स कौन से है वीक 40 के।
बिग बॉस की शुरुआत 3 अक्टूबर से हुई है। बिग बॉस 15 पहले वीक से ही दर्शको को अपने तरफ खींचने में सफल रहा है। बिग बॉस 15 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड को 2 की रेटिंग्स मिली जब की वीकडेज़ में उसकी रेटिंग 1.1 रही। बात अगर पुरे पहले वीक की एवरेज की करे तो बिग बॉस को 1.5 की रेटिंग मिली है जो अच्छी जाएगी।
जिस तरह से अभी शो जा रहा है उस हिसाब से आने वाले दिनों में बिग बॉस 15 की टीआरपी में उछाल आयेगा।
बिग बॉस 15 वीक 1 टीआरपी:
> ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड - 2.0 रेटिंग
> वीकडेज़ एपिसोड - 1.1 रेटिंग
> एवरेज रेटिंग - 1.5
Top 5 Indian Serials This Week
हमने बिग बॉस की टीआरपी देखली। आइये अब जानते है की इस हफ्ते के टॉप 5 सीरियल्स कौन से है जिन्होंने दर्शको के दिलो पर राज किया है।
वीक 40 टॉप 5 शो:
- अनुपमा
- गुम है किसी के प्यार में
- इमली
- उडारियाँ
- ये है चाहते / पंड्या स्टोर
0 Comments