> एपिसोड की शुरआत नौवे दिन की बिग बॉस एंथम से हुई। अर्चना और गोरी नास्ता फेकने की बात पर लड़ पड़े। श्रीजिता ने मान्या से कहा की बिग बॉस में हर कोई अपनी महेनत से आया है।
> शालीन और टीना घर में चल रहे लव एंगल की बात करते नजर आये।
> शालीन और अर्चना चिकन की बात पर लड़ाई करने लगे। गोरी ने मान्या से कहा शालीन बड़ा बदतमीज़ है।
> अर्चना ने निम्रित, गौतम और श्रीजिता को शालीन का कुत्ता कहा।
शेखर सुमन का प्रियंका के साथ इंटरव्यू
> शेखर ने प्रियंका से गौतम के बारे में पूछा। प्रियंका ने कहा गौतम सभी के साथ फ़्लर्ट कर चुके है। पहले टीना के साथ, फिर मान्या के साथ अभी निम्रित और सौंदर्या के साथ।
> शेखर ने प्रियंका से जगतमाता टैग के बारे पूछा। प्रियंका ने कहा की गौतम ने उसे ये टैग दिया है। मान्या को सपोर्ट करने लिये। प्रियंका ने इसी बात को लेकर निम्रित को भी सुनाया तो निम्रित ने प्रियंका से पर्सनल होने से मना किया।
> शेखर ने अंकित को भी बुलाया और कम बोलने की वजह पूछी। अंकित ने कहा की उसने लाइफ में बहुत कुछ देखा है तो इन सब बचकानी बातो को लेकर रिएक्ट करना अच्छा नहीं लगता उसे।
> अर्चना और सौंदर्या के बिच खाने की बात को लेकर फिर लड़ाई हुई।
नये कप्तान के चयन के लिये टास्क
> बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को बुलाकर घर की हालत के बारे में डांटा। बिग बॉस ने निम्रित को कप्तानी से बर्खास्त किया और पिछले हफ्ते के बास्केट वाले कप्तानी टास्क को दोहराने की बात की।
> गौतम और शिव ने पहले गोंग बजाकर कप्तानी के लिये अपनी दावेदारी पेश की। दोनों बास्केट लेकर गार्डन एरिया में खड़े रहे और घरवालो ने उसमे सामान डालना शुरू किया।
> टास्क के दौरान शालीन ने अर्चना को हाथ लगाया इसी बात को लेकर बहुत हंगामा हो गया। गोरी और स्टेन ने भी शालीन को इस बात को लेकर गलत बताया।
> निम्रित ने शिव को डिस्क्वालिफाई किया'और कप्तानी टास्क गौतम ने जीता। शिव ने कहा की निम्रित ने अपने ग्रुप के मेंबर को जिताने के लिये चीटिंग की है।
> साजिद ने कहा की वो घर से बहार जाना चाहते है क्यूंकि शालीन ने हाथ मारा है। उन्होंने अपना माइक निकाल दिया।
> शालीन ने अर्चना से कहा की उसने जान बूझकर हाथ नहीं मारा। शालीन और साजिद के बिच में इसी बात को लेकर बड़ी लड़ाई हुई।
> बिग बॉस ने इस बात को लेकर घरवालों से पूछा और गौतम को घरवालों से मिलकर फैसला लेने को कहा। शालीन ने गुस्से में माइक निकाल दिया और गार्डन एरिया में सिगरेट पिने लगे। ये दोनों चीज़े बिग बॉस के नियम का उल्लंघन है।
> गौतम ने शालीन को दोषी बताया। बिग बॉस ने शालीन को सजा सुनाई की वो 2 हफ्ते तक नोमिनेटेड रहेंगे और जितने दिन तक घर में रहेंगे तब तक कभी कप्तान नहीं बन पायेंगे।
> बिग बॉस से बात करने के बाद साजिद शालीन को सॉरी बोलने गये लेकिन शालीन ने साजिद से बात करने से मना कर दिया।
0 Comments