Bigg Boss Voting Poll Week 2: बिग बॉस के दूसरे वीक के नोमिनेशन सिर्फ कप्तान गौतम ने ही किये। जाने आखिर क्या हुआ बिग बॉस नोमिनेशन के दौरान।
Bigg Boss 16 Week 2 Nominations
बिग बॉस का इस हफ्ते का नोमिनेशन अलग रहा और सिर्फ कप्तान गौतम ही इस पूरी प्रक्रिया हिस्सेदार बने। दरअसल हुआ ऐसे की किचन में काम करते समय श्रीजिता और गोरी में लड़ाई हो गई। बात इतनी बिगड़ी के श्रीजिता ने गोरी को उसकी परवरिश पे सुनाना शुरू कर दिया।
वहाँ स्टैन गोरी के सपोर्ट में उतरे और श्रीजिता, सुम्बुल और गौतम से इस बात पर नाराजगी जाहिर की। बिग बॉस ने इस घटनाक्रम संज्ञान लेते हुए गौतम को कन्फेशन रूम में बुलाया। बिग बॉस ने कहा इस घर में सभी लोग बराबर के हक़दार है और ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिये।
बिग बॉस ने पुरे वाकये का ज़िम्मेदार 4 लोगो के नाम गौतम से पूछे और कहा की वो लोग डायरेक्ट नोमिनेट हो जायेंगे। गौतम ने श्रीजिता, टीना, स्टैन और गोरी नाम लिया। शालीन पहले से ही 2 वीक के लिये नोमिनेटेड है।
Bigg Boss 16 Nominated Contestants Week 2
- श्रीजिता डे
- टीना दत्ता
- शालीन भनोट
- गोरी नागोरी
- एमसी स्टैन
आप इन नोमिनेशन में किसे सुरक्षित रखना चाहेंगे। अपना वोट जरूर दे।
0 Comments