बिग बॉस 16 वोटिंग पोल फिनाले वीक - बिग बॉस 16 के फिनाले वीक में आप किसे भेजना चाहेंगे?

Bigg Boss 16 Voting Poll for Finale Week: बिग बॉस 16 अपने अंतिम पड़ाव पर आ चूका है और शो के फिनाले में महज कुछ दिन ही बाकि रह गए है। ऐसे में इस हफ्ते नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट्स में से किसी एक का फिनाले वीक में पहुँचने का सपना टूटने वाला है। 


Bigg Boss 16 Voting Poll for Finale Week


बात अगर नॉमिनेशन की करे तो इस हफ्ते बिग बॉस ने टीम बेस नॉमिनेशन रखा था। टास्क में दो टीम एक मंडली जिसमे स्टेन, शिव और सुम्बुल थे जबकि दूसरी टीम में शालीन, प्रियंका और अर्चना थी। दोनों टीमों को समय का हिसाब लगाना था। 


नॉमिनेशन के इस टास्क में मंडली की और से सुंबुल ने ज्यादा वक्त लगा लिया और वो टास्क हर गये। दूसरी टीम में शालीन बेस्ट परफ़ॉर्मर रहे और उनकी टीम नॉमिनेशन से बच गई। नोमिनेशन से बचते ही दूसरी टीम के सभी सदस्य फिनाले वीक में पहुँच गये है। जबकि मंडली में से किसी एक का सपना फिनाले वीक में पहुँचने का टूटने वाला है। 


Bigg Boss 16 Nominated Contestants this week  

  1. सुंबुल तौकीर खान 
  2. शिव ठाकरे 
  3. एम सी स्टेन 


आप कौन से सदस्य को फिनाले वीक में भेजना चाहेंगे वो निचे दिये गये वोटिंग पोल से हमें जरूर बताये। 


बिग बॉस 16 वोटिंग पोल फिनाले वीक




बिग बॉस हिंदी सीजन 16 विनर के बारे में जानने के लिये हमसे जुड़े रहे। 

Post a Comment

0 Comments