आइये जानते है की वीकेंड का वार कैसा रहा। इम्युनिटी टास्क किसने जीता और कौन बना बिग बॉस का पहला कनफर्म्ड कंटेस्टेंट इस bigg boss 14 episode 8 written update में।
बिग बॉस के आठवे एपिसोड में एपिसोड 7 का इम्युनिटी टास्क जारी रहा। कार्य के अंत में जब बज़र बजता है तब निकी और पवित्रा बुलडोज़र पर बैठी होती है। इसी लिए निकी और पवित्रा को कार्य का विजेता घोषित किया जाता है और इम्युनिटी भी मिल जाती है।
वीकेंड का वार के पहले एपिसोड में सलमान अच्छे मूड में दिखे। सलमान ने एजाज़ और जैस्मिन को अपनी चीज़ो स्टैंड लेने की नसीहत दी।
सलमान ने निकी और रुबीना को अपनी चीज़ो के लिए खड़े रहने के लिए सराहा तो अभिनव, सारा और निशांत को घर के लाइव दर्शक कहकर उनका मजाक भी बनाया।
सलमान ने घर के तीनो सीनियर्स सदस्यों, गौहर, हिना और सिद्धार्थ को पवित्रा और निकी में से किसी एक फ्रेशर्स को अपने कार्य के आधार पर और घर में उनके व्यव्हार के आधार पर चुनने को कहा।
सलमान खान ने बताया की विजेता सदस्य घर का पहला कन्फर्म सदस्य बनेगा और साथ ही में सीनियर्स की तरह कुछ स्पेशल पावर भी मिलेगा।
तीनो सीनियर्स ने चर्चा कर निकी को विजेता चुना। निकी घर की पहली कन्फर्म कंटेस्टेंट बनी। निकी अब घर के निर्णय की प्रक्रिया सीनियर्स मिलकर करेगी।
अब आज क्या होगा वीकेंड का वार एपिसोड में वो देखना मजेदार रहेगा। हिंदी बिग बॉस 14 की ऐसी ही लेटेस्ट खबरों के लिए हमसे जुड़े रहे।
0 Comments