Bigg Boss 14 First nominations and Eviction, 12 October episode 10 full episode written updates

 

Bigg Boss 14 First nominations and Eviction, 12 October episode 10 full episode written updates

वीकेंड का वार 11 अक्टूबर एपिसोड में सलमान खान द्वारा कही बातो का कंटेस्टेंट पर क्या असर हुआ और बिग बॉस 14 के पहले नॉमिनेशन और एविक्शन के बारे में आइये जानते है bigg boss 14 written updates में 12 October के एपिसोड के बारे में। 


सुरीली सुबह 

बिग बॉस में दसवे एपिसोड की शुरुआत दिन 9 की सुबह से हुई। मॉर्निंग की शुरुआत डिस्को दीवाने सॉन्ग से हुई। 


जिम की जद्दोजहद 

सुबह पौने ग्यारह बजे एजाज खान गौहर से जिम के ईस्तेमाल के बारे में पूछते है। गौहर कहती है की जिम की जिम्मेदारी हिना के पास है तो आप इसके बारे में हिना से पूछे। एजाज यही बात मजाक में निकी से पूछते है। निकी भी हिना से पूछने की बात करती है। 

 

जान, रुबीना, अभिनव और निशांत गार्डन एरिया में बैठकर बाते कर रहे है। जान अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड के बारे में बात करते है। उधर एजाज किचन में सारा और राहुल से कहते है की यह सब गेम खेल रहे है। सलमान भाई की कल के एपिसोड का असर है। 


मॉल की चीज़े 

घर के सदस्य एक बार फिर मॉल से लेने वाली चीज़ो के बारे में चर्चा करते है। सारा कहती है की उनके पास कोई भी चीज़ नहीं है। सारा कहती है की ना ही उनके पास कपडे है न स्किन केयर और न ही कुछ और चीज़। सारा कहती है की वो लोगो से चीज़े मांग मांगकर थक गई है। 

एजाज सारा के लिए अपनी चीज़े छोड़ देने की बात कहते है। पवित्रा कहती है की अगर उनको आज सभी सात चीज़ मिल जाती है तो वो आने वाले दिन में कुछ नहीं लेंगी। इस बात पर अभिनव पवित्रा को रिज़नेबल होने की बात कहते है। 


कुछ देर बाद एजाज और जैस्मिन गार्डन एरिया में बात करते है और उनके बिच वीकेंड का वार एपिसोड में हुई बात को क्लियर करके गले मिलते है। सिद्धार्थ इस बात पर जैस्मिन का मजाक भी बनाते है। 



Bigg Boss 14 nominations week 1  

बिग बॉस सभी सदस्यों को गार्डन एरिया में बुलाते है और बिग बॉस इस सीजन के पहले नॉमिनेशन के बारे में घर वालो को बताते है। नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया में हर सदस्य किसी भी 2 सदस्यों को घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट करेगा। 

निकी इस प्रक्रिया में सुरक्षित है तो उसे कोई नॉमिनेट नहीं करेगा। 


नॉमिनेशन की इस प्रक्रिया में घर वाले गार्डन एरिया में रखे गये मटको में से एक मटका उठायेगा और जिस सदस्य को नॉमिनेट करना चाहेगा उसका फोटो मटके पर लगाएगा। इसके बाद नॉमिनेशन का कारण देते हुए मटके को फोड़ देगा। 

बिग बॉस निशांत से इस नॉमिनेशन प्रक्रिया की शुरुआत करते है। घर के सभी सदस्य इस हिसाब से नॉमिनेट करते है। 
  • निशांत नॉमिनेट करते है राहुल और शहज़ाद को 
  • एजाज नॉमिनेट करते है राहुल और निशांत को 
  • अभिनव नॉमिनेट करते है राहुल और निशांत को
  • जैस्मिन नॉमिनेट करते है जान और निशांत को 
  • जान नॉमिनेट करते है राहुल और सारा को
  • रुबीना नॉमिनेट करते है एजाज और निशांत को
  • पवित्रा नॉमिनेट करते है राहुल और एजाज को
  • राहुल नॉमिनेट करते है अभिनव और निशांत को
  • शेहज़ाद नॉमिनेट करते है जान और निशांत को
  • सारा नॉमिनेट करती है जान और राहुल को 
  • निकी नॉमिनेट करती है शहज़ाद और अभिनव को 
नॉमिनेशन के अंत में जो सदस्य नॉमिनेट होते है वो है: निशांत, राहुल, शहज़ाद, जान, सारा, एजाज और अभिनव 


उसके बाद बिग बॉस कहते है की नॉमिनेट हुए सदस्यों में से सीनियर द्वारा चुना गया सदस्य आज ही घर से बेघर होगा। इसके बाद बिग बॉस सीनियर को चर्चा करने के लिए सीनियर को कुछ वक़्त देते है। 


चर्चा के दौरान हिना और गौहर दोनों राहुल और निशांत में से कोई एक जाना चाहिए ऐसा कहती है ,जबकि सिद्धार्थ सारा के नाम पर अड़ा रहता है। अंत में सिद्धार्थ की जिद के आगे हिना और गौहर जुक जाती है और सारा को बेघर करने पर राजी हो जाते है। 

बिग बॉस सीनियर को अपना फैसला बताने के बारे में कहते है। सिद्धार्थ अपने निर्णय को जस्टिफाई करते हुए सारा का नाम लेते है। 


Bigg Boss 14 Eviction week 1

सारा नम आँखों से घर के सदस्यों से मिलती है और घर के मुख्य द्वार से बहार निकल जाती है। इस तरह सारा इस घर से बेघर होने वाली पहली सदस्य बन जाती है। 

जान, निशांत, राहुल ग्रुप बनाकर खेलने की बात करते है। राहुल कहता है की घर में बहुत अकेला महसूस हो रहा था तो निशांत कहते है उनको नहीं ऐसा ही फील हो रहा था। 

Post a Comment

0 Comments