Weekend Ka Vaar, Sunday 11 October Full Episode 9 Written Update

 

Weekend Ka Vaar, Sunday 11 October Full Episode Written Update

शनिवार वीकेंड का वार एपिसोड 8 में हमने देखा की निकी तम्बोली को सीनियर्स ने बिग बॉस 14 के पहले कन्फर्म कंटेस्टेंट के रूप में चुना। आइये अब देखते है की रविवार 11 October वीकेंड का वार एपिसोड में क्या क्या हुआ इस 11 October Bigg Boss 14 Full Episode 9 Written Update में। 


सीनियर्स द्वारा निकी को चुने जाने पर घर के अन्य सदस्य नाराज लग रहे है। सबसे पहले एजाज निकी को सारा से बात ना करने पर डाँटते है। बुलडोज़र टास्क के दौरान निकी के नाख़ून सारा को आंख  लगते है। निकी एजाज से कहती है वो उनसे बात करने ही वाली है। 


एजाज निकी को डाँटते हुए कहते है की उनमे इंसानियत नाम की चीज़ ही नहीं है। निकी एजाज से कहते ही की उनको जब ठीक लगेगा तब वो सारा से बात करेंगी। एजाज को उन्हें नसीहत देने की जरुरत नहीं है। 


उधर पवित्रा भी सीनियर्स के फैसले से खुश नहीं है और वो हिना से इसके बारे में बात करती है। हिना पवित्रा को समझाते हुए कहती है की उनको हर तरफ से सभी चीज़े ध्यान में रखकर ये निर्णय लिया है। पवित्रा ने अच्छा किया लेकिन निकी ने उनसे भी बहेतर किया। 


उधर सारा सलमान खान द्वारा उनको घर में सिर्फ दर्शक कहे जाने पर सारा निराश हो जाती है और रोने लगती है। जैस्मिन सारा से कहती है की ये सब चीज़े उनको बेहतर बनाने के लिए कही जाती है तो उसका बुरा ना माने। 


एजाज निकी को चुने जाने के निर्णय पर सीनियर्स से बहस करते है। सिद्धार्थ और गौहर एजाज को कहते है की निकी ने पुरे हफ्ते अच्छा प्रदर्शन किया है साथ में दो बार इम्युनिटी भी हांसिल की है। गौहर कहती है की निकी उन फ्रेशर्स में से है जिन्होंने इस घर में एफर्ट्स डाले है। 


बाद में सलमान खान मुंबई इंडियंस के हार्दिक पंड्या, कुणाल पंड्या और ईशान किशन से बात करते है। हार्दिक एजाज से पूछते है की घर में सबसे ज्यादा चौके छक्के कौन मारता है। जवाब में एजाज खुद का ही नाम लेते है। 


कुणाल गौहर को पूछते है की इस घर का बारहवा खिलाड़ी कौन है तो इसके जवाब में गौहर रुबीना का नाम लेती है। ईशान सिद्धार्थ से पूछते है की घर में सबसे ज्यादा हिट विकेट कौन होगा तो सिद्धार्थ इसके जवाब में शहज़ाद का नाम देते है। एक सवाल के जवाब में पवित्रा कहती है की जैस्मिन इस घर में बैकफुट पर खेल रही है। 


सलमान खान घर के सभी सदस्यों से कहते है की वो सभी दर्शको के लिए और trp के लिए काम करते है। इसके लिए सही खेल खेलना पड़ता है। सही तरीके से खेलना पड़ता है। किसी भी तरीके से सिर्फ टीआरपी नहीं चाहिए। आपको प्रमाणिकता से खेल खेलना पड़ता है। सलमान यह भी कहते है की इस शो को बड़ा, बहेतर, सही, और प्रामाणिक बनाये। 


Post a Comment

0 Comments