जैस्मिन का Bigg Boss 27 October Episode में कप्तानी टास्क को लेकर शुरू हुआ हंगामा आज भी जारी रहा। जैस्मिन ने राहुल के पास जाकर उसके ऊपर पानी फेंका। अभिनव भी जैस्मिन का पक्ष लेकर राहुल से लड़ते दिखे। शार्दुल ने जैस्मिन से कहा की अब पानी मत फेंकना तो रुबीना ने कहा की पानी फेंकना कोई गलती नहीं है।
नैना ने भी कहा की राहुल ने उनको बैठने का मौका दिया और कोई जबर्दश्ती नहीं की। राहुल ने कहा की वो अच्छी एक्ट्रेस होंगी इसका मतलब यह नहीं की हर बात में एक्टिंग ही करेगी। राहुल ने यह भी कहा की बेवजह वुमन कार्ड खेलकर लड़की गाली दे सकती है लेकिन लड़का सिर्फ बोले तो भी गलत।
नैना और कविता दोनों ने जैस्मिन को समझाने की कोशिश की लेकिन जैस्मिन मानी नहीं। कविता ने कहा की राहुल ने धमकी नहीं दी। नैना और निशांत भी राहुल को सपोर्ट करते दिखे।
नैना ने जैस्मिन से कहा गेम में यह होता रहता है। इसमें न तुम गलत हो और न ही राहुल। अगर ऐसा ही करना होगा तो फिर तो अकेले ही खेलो।
Day 25 शाम 7:30 बजे: बिग बॉस वर्ल्ड टूर का नया राउंड स्टार्ट होता है। निकी ने सबसे पहले निशांत का बैग ले लिया और उनको कप्तानी की रेस से बहार किया ।
पुरे घरवालों को खुद खिलाफ देख राहुल भी निकी के सामने रो पड़े। राहुल ने निकी से कहा की अगर निकी रेड जोन से चली गई तो वो पागल हो जायेगा। राहुल ने कहा की हम दुआ भी करते है तो हो जाते है बदनाम, वो कतल भी कर दे तो चर्चा नहीं होता।
पवित्रा और जान एजाज के बारे में बात करते है। जान कहता है की एजाज भाई अच्छे इंसान है। पवित्रा कहती है की एजाज के साथ उनका रिलेशन खुद उनको समज में नहीं आ रहा।
Day 26 8:00 बजे: दिन शुरू हुआ वॉर फिल्म घुंघरू टूट गए गाने के साथ। पवित्रा और निकी ने कहा की वो शार्दुल को कप्तान नहीं बनने देना चाहते।
जान ने निशांत से कहा की वो एजाज का बैग निकाल देंगे। जान ने अभिनव से भी कहा की राहुल अगले राउंड में उनका बैग छीनने वाले है। जान ने कहा की वो रुबीना या अभिनव में से किसी एक को कप्तान बनाना चाहते है।
कविता और रुबीना के बिच फ्रूट्स की बात को लेकर बहस छिड़ गई। रुबीना ने कहा कविता कप्तान होने के नाते घर का काम नहीं कर सकती लेकिन उनके पर्सनल काम तो कर ही सकती है। कविता ने कहा की उन्होंने बिग बॉस से पूछ लिया है और बिग बॉस ने ही सब कहा है।
कविता ने रुबीना से कहा आप खुद निकी की तरह बर्ताव कर रही है। बात को बेवजह खिंच रही है। रुबीना ने कहा की उसे किसी पर्सनालिटी से कंपेर न करे। कविता ने कहा की मुझे किसी कलेशी इंसान से फल नहीं कटवाने।
जैस्मिन और रुबीना कविता कप्तानी वाले रवैये पर चर्चा करती है। रुबीना कहती है की उनको कप्तानी का काम मिला है तानाशाही का नहीं।
निकी एजाज से कहती है की पवित्रा उनसे इमोशनल अटैच हो चुकी है। एजाज कहते है की वो तीन साल से अकेले है और उसीमे खुश है।
नए कप्तान के कार्य में राहुल ने रुबीना का बेग लिया और जान ने कविता का बैग छीन उनको गेम से बहार किया।
अभिनव, रुबीना, नैना और निशांत जान बारे में बात करते है। निशांत कहता है की जान बड़ा वीक है। नैना ने कहा जो अपने लिए नहीं खेल सकता उसके बारे में हम क्या बात करे।
0 Comments