बिग बॉस सीजन 8 विनर गौतम गुलाटी ने इस प्लेयर को बताया बिग बॉस सीजन 16 का विजेता

 बिग बॉस 16 फिनाले जैसे जैसे नजदीक आ रहा है बिग बॉस के फेन्स अपने पसंदीदा सदस्य के लिये सपोर्ट करते जा रहे है इसमें सेलिब्रिटीज भी शामिल है। अभी हाल ही में बिग बॉस सीजन 8 विनर रहे गौतम गुलाटी का टवीट आया जिसमे वो बिग बॉस के इस प्लेयर को सपोर्ट करते नजर आये। 


Gautam Gulati bigg boss 8 winner supports Priyanka chahar chaudhary


गौतम गुलाटी ने प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 का विनर बताते हुवे ट्वीट किया,
प्रियंका को ट्रॉफी और स्टेन के गाने पर रील तो बनती है बॉस.

प्रियंका को ट्रॉफी का हक़दार बताते हुवे गौतम ने स्टेन के गाने पर रील बनाने का भी कहा। यहाँ है टवीट का स्क्रीनशॉट। 

priyanka bigg boss 16 winner - gautam gulati



बात अगर गौतम गुलाटी की करे तो बिग बॉस सीजन 8 में लोगो ने उन्हें बहुत पसंद किया था और वो उस सीजन के विनर भी बने थे। गौतम सलमान की फिल्म राधे में भी नजर आये थे और वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियो में भी काम कर रहे है। 



 
गौतम के सपोर्ट करने के साथ ही प्रियंका चाहर चौधरी के सपोर्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। इससे पहले धीरज धूपर, देबोलिना भट्टाचार्जी, अर्जुन बिजलानी जैसे कई सितारे प्रियंका के लिये सपोर्ट मांगते और उन्हें बिग बॉस 16 विनर बनाने की अपील करते नजर आये।  


Post a Comment

0 Comments