बिग बॉस 16 फिनाले जैसे जैसे नजदीक आ रहा है बिग बॉस के फेन्स अपने पसंदीदा सदस्य के लिये सपोर्ट करते जा रहे है इसमें सेलिब्रिटीज भी शामिल है। अभी हाल ही में बिग बॉस सीजन 8 विनर रहे गौतम गुलाटी का टवीट आया जिसमे वो बिग बॉस के इस प्लेयर को सपोर्ट करते नजर आये।
गौतम गुलाटी ने प्रियंका चाहर चौधरी को बिग बॉस 16 का विनर बताते हुवे ट्वीट किया,
प्रियंका को ट्रॉफी और स्टेन के गाने पर रील तो बनती है बॉस.
प्रियंका को ट्रॉफी का हक़दार बताते हुवे गौतम ने स्टेन के गाने पर रील बनाने का भी कहा। यहाँ है टवीट का स्क्रीनशॉट। 
गौतम के सपोर्ट करने के साथ ही प्रियंका चाहर चौधरी के सपोर्ट में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। इससे पहले धीरज धूपर, देबोलिना भट्टाचार्जी, अर्जुन बिजलानी जैसे कई सितारे प्रियंका के लिये सपोर्ट मांगते और उन्हें बिग बॉस 16 विनर बनाने की अपील करते नजर आये।  

 
![[Bigg Boss 16 Winner] See Bigg Boss Winners from All Seasons | Season [ 1 2 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16] winners name with photos](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhOHWraU3Ga2vwSachQsuqDowvy3lu0OGKdqYh0M961yIy5asGkfiVzrumo8DIPCNBP8kG7saDKiHHfnAG4Ks0w9jXJVIa8ThNET6y5_rh2RHvihfIjUFDpyly3cACYtECJBbAPd9Xjrn0/w72-h72-p-k-no-nu/bigg+boss+13+winner.webp) 
0 Comments